Latest Posts

General Duty Assistant Full Details

Dr.APJ Abdul Kalam Paramedical College




About GDA Nursing Course : 
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान समय में छात्रों के पास चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए कई सारे विकल्प है। इन्ही विकल्पों में से एक GDA Nursing Course है। इसे करने के बाद छात्र अपने करियर को आगे बढ़ा सकते है और अपने जीवन को सवार सकते है। इस लेख में हम GDA Full Form in Hindi, GDA Nursing course क्या है, इसे करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, इसके बाद वेतन कितना मिलता है आदि के बारे में जानकारी देंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। 👇

GDA का Full Form "General Duty Assistant ( जनरल ड्यूटी असिस्टेंट)" होता है। इसे नर्सिंग सहायक भी कहा जाता है। जनरल ड्यूटी असिस्टेंट अस्पतालों में रोगियों का देखभाल करते है साथ ही एक उपयुक्त वातावरण बनने में अहम भूमिका निभाते है। 

जीडीए क्या है (GDA Nursing Course Details)

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट प्रोग्राम को अस्पतालों तथा नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों का देखभाल करने और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया है। GDA नर्सिंग सहायक के तौर पर अस्पातलो, नर्सिंग होम, वृद्धाश्रम तथा क्लीनिकों में मरीजों को तत्काल चिकित्सा और देखभाल प्रदान करता है। GDA का काम बहुत जिम्मेदारियों वाला होता है, जीडीए को मरीजों का देखभाल करना, समय समय में उनको दवाईयाँ देना, ऐसे मरीज जो अपने रोजमर्रा के कामो को करने में असमर्थ है उन्हें सहायता प्रदान  करना तथा मरीजों का अच्छे से देखभाल हो सके उसके लिए अस्पतालों में उपयुक्त वातावरण तैयार करना जैसे काम करते है। 

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स में छात्रों को नर्सिंग प्रक्रियाओ, स्टोर कीपिंग, कार्डियक केयर, जैव चिकित्सा जैसे कई सारे महत्वपूर्ण चीजों के बारे में विस्तार से बताया और ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र है जहा हर समय नर्सिंग सहायक की जरूरत पड़ती रहती है ऐसे में आपके अंदर यदि लोगो की सेवा करने का भावना या जुनून है तो आप GDA के तौर पर अपना करियर बना सकते है क्युकी दुनिया भर में अस्वस्थ तथा बुजुर्गो को सहायता करने के लिए एक कुशल पेशेवर की मांग हमेशा रहेगी। 

GDA की योग्यता

यदि आप लोगो की सेवा करने के साथ साथ चिकित्सा के क्षेत्र में रूचि रखते है तो आपके लिए नर्सिंग सहायक एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए आपका न्यूनतम 10वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

इसके साथ ही आपमें धैर्य और संचार कौशल होना भी जरुरी है जो आपको इस क्षेत्र में करियर को आगे ले जाने में काफी ज्यादा मददगार साबित होगा। 

जीडीए के कर्तव्य और जिम्मेदारियां (Duties and Responsibilities)

एक जनरल ड्यूटी असिस्टेंट रोगियों का देखभाल और उनकी रोजमर्रा के जरूरतों को पूरा करने में अपनी मुख्य भूमिका निभाते है। जीडीए के जिम्मेदारियां इस प्रकार है -
  • रोगियों का देखभाल करने में सहायता करना तथा उन्हें समय समय में दवाई देने में मदद करना। 
  • मरीजों, बुजुर्गो या उनके देखरेख में ऐसे मरीज जो विकलांग है, जो अपने दैनिक कार्य करने में असमर्थ है उन रोगियों को कपड़े पहनना, खाना खिलाना आदि कार्य करना। 
  • डॉक्टरों के द्वारा सुझाई गयी व्यायाम और अन्य शारीरिक गतिविधियों को करने में मरीजों की  मदद करना। 
  • मरीजों को उनके कमरों से बाहर घूमने में मदद करना। 
  • मरीजों की स्वछता और साफ़ सफाई का ध्यान रखना। 
इसके अलावा यदि कोई अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है जैसे हाउसकीपिंग या मरीजों के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार करना तो उसके लिए भी GDA सहायता प्रदान करते है|

#CMS&ED Call 7494862677

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कैसे बने?

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) प्रोग्राम को नर्सिंग होम तथा अस्पतालों में भर्ती मरीजों के गुणवतापूर्व देखभाल में सहायता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। जनरल ड्यूटी असिस्टेंट को पूरा करने के बाद छात्र हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल (HSSC) की योग्यता परीक्षा देने के लिए योग्य हो जाते है। इस परीक्षा में सफल हो जाने के बाद छात्र प्रमाणित जनरल ड्यूटी असिस्टेंट बन जाते है, जिसके बाद छात्र कुशल और जानकार के तौर पर कार्य कर सकते है। 

एक कुशल जनरल ड्यूटी असिस्टेंट बनने के लिए आपके अंदर आवश्यक कौशल का होना जरुरी है जो आपको सफल होने में सहायता प्रदान करेंगे जैसे -
  • संचार कौशल 
  • धैर्य और सहनशीलता 
  • दया और करुणा का भाव 
  • सहानुभूति
  • टीम बनाकर काम करना 
  • सेवा और परिणाम उन्मुख 
  • प्रभावशाली इच्छा शक्ति 
  • विचारशीलता और व्यावहारिकता

जीडीए का वेतन (Salary)

एक जनरल ड्यूटी असिस्टेंट को शुरुआत में 10,000 से लेकर 15,000 प्रतिमाह का वेतन मिलता है। समय के साथ साथ जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ते जाता है वैसे वैसे आपके वेतन में भी बढ़ोतरी होते जाती है। 

GDA के बाद करियर विकल्प (Career Opportunity)

इसे करने के बाद आपके सामने कई सारे करियर विकल्प खुल जाते है, क्युकी नर्सिंग सहायक की जरूरत हमेसा पड़ती रही है। ये एक ऐसा पेशा है जिसकी जरूरत हर तरफ होती है, इस पेशे से जुड़े लोगो को धैर्य और अनुशासन के साथ साथ टीम भावना के तहत अपने कर्तव्यो को पूरा करना होता है। सबसे अच्छी बात यह ही कि देश के अलावा विदेशो में भी इसकी बहुत ज्यादा डिमांड रहता है।जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के तौर पर आप अस्पताल, नर्सिंगहोम, क्लिनिक, पुर्नवास गृह, मिलिटी ठिकानो, इंडस्ट्रियल हाउसेज, कारखानों, रेलवे और पब्लिक सेक्टर के मेडिकल डिपार्टमेंट, वृद्धा आश्रम आदि जगहों में कार्य कर सकते है। एक अनुभवी जीडीए नर्सिंग पर्यवेक्षक या एक हेड नर्स भी बन सकता है। 

इसके अलावा आप आगे चलकर GNM, B.Sc Nursning ,DMLT,OTT, #EMT जैसे मेडिकल कोर्स को करके और भी ज्यादा ज्ञान प्राप्त करके नौकरियों के अवसरों को बढ़ा सकते है। 
https://apjabdulkalamparamedicalcollege.business.site/ 


 

Our Team

  • Syed Faizan AliMaster / Computers
  • Syed Faizan AliMaster / Computers
  • Syed Faizan AliMaster / Computers
  • Syed Faizan AliMaster / Computers
  • Syed Faizan AliMaster / Computers
  • Syed Faizan AliMaster / Computers